इन तीन शुभ मुहूर्त में घट स्थापना से मिलेगा सौभाग्य, ऐसे करें देवी की पूजा

चैत्र नवरात्रि बुधवार (आज) से शुरू हो गए हैं। पहले दिन घट-स्थापन के साथ माता के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस बार चित्र नक्षत्र नहीं पड़ेगा, जिस कारण तीन लग्न में किसी भी समय आप घट-स्थापन कर सकते हैं।  
 

विद्वत सभा के प्रवक्ता विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, घट-स्थापन का पहला लग्न द्विस्वभाव सुबह 6.15 से 7.19 बजे तक रहेगा। दूसरा वृष लग्न (स्थिर लग्न) सुबह 8.45 से 10.40 बजे तक रहेगा। यदि कोई इन दोनों लग्नों में घट-स्थापन नहीं कर पाए तो वे तीसरे लग्न अभिजीत मुहूर्त 11.30 से दोपहर 12.46 बजे तक के बीच मे भी पूजा कर सकते हैं। अष्टमी एक अप्रैल व नवमी दो तारीख को पड़ रही है। 


देवी के नौ अवतार की करें पूजा



-25 मार्च, शैलपुत्री का पूजन, वाणी पर नियंत्रण रखें

 

-26 मार्च, ब्रह्माचारिणी का पूजन, ब्रह्मचार्य का पालन करना
-27 मार्च, चंद्रघंटा का पूजन, सच्ची व स्वच्छ बातों का श्रवण करना
-28 मार्च, कुष्मांडा का पूजन, भोजन आदि पर नियंत्रण,
-29 मार्च, स्कंदमाता का पूजन, नेत्र पर नियंत्रण,
-30 मार्च, कात्यायनी का पूजन, विचारों में नियंत्रण करना सिखाता है।
-31 मार्च, कालरात्रि का पूजन, काल पर नियंत्रण करने
- 1 अप्रैल (अष्टमी), महागौरी का पूजन, व्रती के अहंकार की प्रवृति समाप्त करने
- 2 अप्रैल (नवमी), सिद्धीदात्री का पूजन,  माता हर कार्य सिद्ध करने का आशीर्वाद देती है।