डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों को आईएएस और पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग मिलेगी। इसके लिए मंत्रणा सोसायटी ने सिविल सर्विसेज फोरम का गठन किया है। छात्र अपना पंजीकरण कराकर कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना ने मंत्रणा डेबेटिंग सोसायटी के सिविल सर्विसेज फोरम का शुभारंभ किया। डॉ.प्रशांत सिंह ने भी सिविल सर्विसेज की तैयारी पर विस्तार से जानकारी दी। सोसायटी की निदेशक डॉ.ओनिमा शर्मा ने कहा कि यह फोरम का गठन छात्रों की ओर से छात्रों के लिए ही किया गया है। इस दौरान आईएएस की मुख्य परीक्षा दे चुके छात्र तरुण नौटियाल ने अपने अनुभव बताते हुए परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.अंजू बाली, डॉ.हरिओम शंकर, डॉ.पारुल दीक्षित, डॉ.शिखा नागालिया, डॉ.अर्चना पाल थे।
सोसायटी की निदेशक डॉ.ओनिमा शर्मा ने बताया कि फोरम की ओर से सप्ताह में चार दिन सेामवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार या रविवार को कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसमें प्रोफेसर के साथ आईएएस-पीसीएस या पीसीएसजे परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्रों को जानकारी देंगे। रविवार को आईएएस और पीसीएस अफसरों को भी छात्रों को मोटिवेट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।